Whats App privacy policy Updates, हमारी निजी जानकारी का व्यवसायीकरण !

Whats App privacy policy Updates, हमारी निजी जानकारी का व्यवसायीकरण !

आज के डिजिटल युग में जिस प्रकार हम तकनीक का उपयोग कर रहे है तो हमारे लिए यह आवश्यक हो जाता है कि हमारी निजी सूचनाओं का कोई भी सेवा प्रदत्ता संस्था (company) किस प्रकार उपयोग करती है।

whatsapp new policy in hindi ,whatsapp new policy is safe or not ,whatsapp new policy india ,whatsapp new policy 2021 in hindi, whatsapp new policy how to disagree ,whatsapp new policy 2021 ,whatsapp new policy agree ,whatsapp new policy cancel ,whatsapp new policy disadvantages




                        आज मोबाइल फोन की आवश्यकता को हम इस तरह समझ सकते है, की पहले रोटी,कपड़ा मकान की बात होती थी। उसने अब स्मार्टफोन ने अपना प्रमुख स्थान बना लिया है। स्मार्टफोन उपभोक्ता जब भी कोई नया ऐप या कोई गेम डाउनलोड करता है तो सबसे पहले प्राइवेसी पॉलिसी (privecy policy)  का ऑप्शन आता है जिसे हममे से बहुत लोग बिना पड़े ही ओके या एक्सेप्ट कर देते है। हाल ही में कुछ दिनों से वाट्सअप्पार प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट का सन्देश आ रहा है जिसे 8 फरवरी तक एक्सेप्ट करना है। अगर आप एक्सेप्ट कर लेते है तो ठीक वरना आपका वाट्सअप स्वतः डिलीट जाएगा। जानते हे, क्या हे पूरा मामला।  

व्हाट्सएप द्वारा कि गई मुख्य प्राइवेसी अपडेट इस प्रकार है -

संशोधन: 04 जनवरी 2021

"हम आपकी गोपनीयता का बहुत ध्यान रखते हैं. WhatsApp की शुरुआत से ही हमने गोपनीयता के कड़े सिद्धांतों को ध्यान में रखकर अपनी सेवाओं का निर्माण किया है. हमारी अपडेट की गई सेवा की शर्तोंऔर गोपनीयता नीति में आपको नीचे बताई गई जानकारी मिलेंगी:

हम आपके डेटा को कैसे प्रोसेस करते हैं, इस बारे में और ज़्यादा जानकारी. हमारी अपडेट की गई शर्तें और गोपनीयता नीति, गोपनीयता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के बारे में और इस बारे में ज़्यादा जानकारी देती है कि हम आपके डेटा को कैसे प्रोसेस करते हैं. उदाहरण के लिए, हमने हाल ही के प्रोडक्ट फ़ीचर्स और कार्यक्षमताओं के बारे में, हम आपके डेटा को सुरक्षा, बचाव और अखंडता के लिए किस तरह प्रोसेस करते हैं के बारे में अधिक जानकारी जोड़ी है और यूज़र सेटिंग, मदद केंद्र के लेखों के लिए और आप अपनी जानकारी को कैसे मैनेज कर सकते हैं, इस बारे में डायरेक्ट लिंक जोड़े हैं.

बिज़नेस के साथ बेहतर तरीके से संपर्क करें. कई बिज़नेस अपने कस्टमर्स और क्लाइंट के साथ बातचीत करने के लिए WhatsApp पर निर्भर रहते हैं. हम ऐसे बिज़नेस के साथ काम करते हैं, जो WhatsApp पर आपके साथ की गई बातचीत को स्टोर करने और बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए Facebook या थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं.

आसानी से कनेक्ट करें. Facebook कंपनियोंके हिस्से के रूप में WhatsApp ने Facebook के साथ फ़ीचर इंटीग्रेट किए हैं ताकि Facebook के सभी ऐप्स और प्रोडक्ट्स पर आपको एक समान अनुभव मिल सके."

Sorce - https://www.whatsapp.com/legal/updates/key-updates


पहले से क्या बदलाव आया-

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

                                WhatsApp पर सभी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं. चैट शुरू करते ही आपको एक ऑटोमेटेड मैसेज दिखता है, जिसमें यह जानकारी होती है कि चैट में शामिल लोगों के अलावा कोई भी आपके मैसेजेस और कॉल्स को देख या सुन नहीं सकता है, WhatsApp भी नहीं। परन्तु जैसे ही आप वाट्सअप की प्राइवेसी पालिसी को एक्सेप्ट करते है, तो वाट्सअप आपके मैसेज ,लोकेशन ,आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री आदि से सम्बंधित जानकारिया अपनी पेरेंट कोम्पेंट फेसबुक के साथ शेयर करेगा। 

आपका डाटा वॉट्सएप्प भी सेव रखेगा 

                                                            आपके मैसेजेस सिर्फ़ आपके हैं और वे आपके फ़ोन पर ही सेव होते हैं. उन्हें किसी भी ऐडवरटाइज़र के साथ शेयर नहीं किया जाता है। अब ऐसा नहीं होगा अब आपका डाटा वाट्सअप और फेसबुक जैसी कंपनी के डाटाबेस पर सेव रहेगा जिसमे  निजी जानकारिया हो सकती है।  

प्राइवेसी जैसी कोई चीज नहीं रहेगी 

                                                     अभी तक WhatsApp पर प्राइवेसी और सुरक्षा को आसानी से समझा और कंट्रोल किया जा सकता है। परन्तु अब आपकी प्राइवेसी प्राइवेसी नहीं रहेगी। 

तो क्या वाट्सएप अब हमरी निजी सूचनाओं का उपयोग कर सकता है?


                                                                                                                         दुनिया में कोई भी चीज मुफ्त नहीं होती हैहर चीज की  कीमत हम चुकाते है ,कीमत का मतलब रूपये पैसे से नहीं है। हम फ्री के लालच में बहुत ऐसी चीज हे जो गँवा देते है। यहाँ भी वाट्सअप अब उसकी मेसेजिंग सेवा के बदले आपसे आपकी निजी जानकारी का सौदा करना चाहता है। आपसे सम्बंधित सभी जानकारी वाट्सअप विभिन्न ऐड नेटवक के साथ शेयर करगा जिससे उसे ये पता चलेगा की कोनसे ऐड या या सामग्री आपको दिखानी है। नहीं समझे ? कोई बात नहीं  मान लीजिए आप मोबाइल खरीदना चाहते हे और आपने आपके मित्र से वाट्सअप मैसेज करके सुझाव माँगा की (जैसा की आजकल हम करते है) उसे कोन  सा मोबाइल खरीदना चाहिए ? वाट्सअप को पता चल जायेगा की आप मोबाइल खरीदना चाहते है।   उसे पता कैसे चला ? बस यही मुद्दा हे, की उसने आपके  मैसेज पर नजर रखी। अब आपके पास बहुत से मोबाइल के ऐड दिखाई देंगे। 

वॉट्सएप से संबंधित सामान्य जानकारी -

                                                                        वाट्सऐप मैसेंजर ( WhatsApp Messenger) स्मार्ट फोनों पर चलने वाली एक प्रसिद्ध तत्काल सन्देश सेवा है। इसकी सहायता से इन्टरनेट के द्वारा दूसरे 'वाट्सऐप' उपयोगकर्ता के स्मार्टफ़ोन पर टेक्स्ट संदेश के अलावा ऑडियो, फोटो , वीडियो तथा अपनी स्थिति (लोकेशन) भी भेजी जा सकती है। फेसबुक इंक ने 19 फ़रवरी 2014 को, माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में स्थित वाट्सऐप इंक. को लगभग 20 अरब डॉलर में लिए खरीद लिया था। 


वैसे आज कल सिग्नल एप्प को वाट्सअप के ऑप्शन के तौरपर देखा जा रहा है तो जुड़े रहिये मुझसे अभिज जानकारी के लिए  मुझे फेसबुक पर लिखे फॉलो करे सब्सक्राइब करे जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करे 

whatsapp new policy in hindi ,whatsapp new policy is safe or not ,whatsapp new policy india ,whatsapp new policy 2021 in hindi, whatsapp new policy how to disagree ,whatsapp new policy 2021 ,whatsapp new policy agree ,whatsapp new policy cancel ,whatsapp new policy disadvantages



सिग्नल एप्प क्या है, क्या यह वाट्सअप का ऑप्शन हो सकता है ?

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने