10 मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें|


10 मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें| Best Suvichar Inspirational Motivational in Hindi

motivational quotes hindi,motivational quotes for success,quotes on life,quotes in hindi,quotes in hindi for life,quotes in hindi attitude,suvichar hindi,suvichar hindi me



  1. ज्ञान कोई तत्व नहीं जिसे ग्रहण किया जाए यह एक खोज, अनुभव है। जिसका मार्ग एक सच्चा गुरु ही बता सकता है।      


  2.   कई बार कुछ परिस्थितियों में मनुष्य के बनाए नियम अव्यावहारिक हो जाते है, जहां व्यक्ति को अपने विवेक से निर्णय लेना चाहिए।   




  3.    विभिन्न विचारधाराओं के टकराव में सबके अपने-अपने हित निहित होते है, परंतु अनजाने में मनुष्य अपने वजूद पर ही सवालिया निशान खड़ा कर देता है। 

     
  4.   परिपक्वता का अर्थ है,किसी भी परिस्थिति में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना। जो व्यक्ति ये कर लेता है समझिए वह कई अच्छे बुरे अनुभव से गुजरा है।





  5. गलत कोई नहीं होता बस, गलतफहमियां होती है।जिन्हें दूर कर लेने से कई समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाता है।


  6. एक असफल व्यक्ति के पास सफल व्यक्ति की तुलना में अधिक अनुभव होता है, जिसके सहारे वह इतिहास रच सकता है।





  7. अक्सर लोग पूछते हैं कि इतनी असफलताओं के बाद भी मैं इतना खुश क्यों हूं? " मेरी असफलताओं का स्तर कई सफल व्यक्तियों के स्तर से भी ऊपर है", बस यही बात मुझे कभी निराश नहीं होने देती।


  8. अहिंसा से बढ़कर कोई धर्म कोई विचार नहीं,परंतु कई लोग    अहिंसा की आड़ में अपने स्वार्थ के लिए मनोवैज्ञानिक हिंसा करने से भी नहीं हिचकते।




  9. समय के साथ प्रत्येक वस्तु में परिवर्तन निश्चित है, चाहे वह प्राकृति, मनुष्य, जीव, धर्म, विज्ञान ही क्यों ना हो। ओर जब हम इस बदलाव को अस्वीकार्य करते है तो समस्या उत्पन्न होती है।


  10. आजकल मनुष्य चमत्कार को ही नमस्कार करता है,परंतु वह यह भूल जाता है कि उसका अस्तित्व अपने आप में ही एक चमत्कार है। जिस सत्य को वह खोजना चाहता है, वह उसके अंदर ही है।



motivational quotes hindi,motivational quotes for success,quotes on life,quotes in hindi,quotes in hindi for life,quotes in hindi attitude,suvichar hindi,suvichar hindi me

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने